जबलपुर: पुरवा झण्डा चैक कांजी हाउस के पास स्कूटी से जा रहे युवक को कार ने मारी टक्कर
थाना संजीवनी नगर पुलिस ने बताया कि दिनेश सिंह सेंगर उम्र 45 वर्ष निवासी धन्वंतरी नगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह मूलतः वार्ड नं0 12 शहपुरा का रहने वाला है एवं किसानी का कार्य शहपुरा में करता है। जो कि धनवतरीनगर से अपने दोस्त के यहां मदन महल बैठने अपनी स्कूटी से अकेले जा रहा है, जैसे ही पुरवा झण्डा चैक कांजी हाउस के पास पहुंचे, तभी पीछे से आ रही काले रंग की कि