चायल: डिहवा गांव के तालाब में दो दिन की मेहनत के बाद, तालाब में मिला युवक का शव परिवार में मचा कोहराम, पहुंचें सीओ
मनीष कुमार पुत्र हरिश्चंद्र पासी उम्र 20 वर्ष निवासी महमूदपुर मनौरी डिहवा जो सोमवार तालाब में मछली पकड़ने गया था। जिसमे अचानक डूब गया। वहीं थाना पुलिस फोर्स के साथ एसडीआरएफ की टीम लगातार उसकी तलास में थी मगर कुछ पता नही चल पाया था। आखिर कार दो दिन की मेहनत के बाद युवक की तलास पूरी हुई और उसे उसी तालाब से निकाला गया यह देख परिवार में कोहराम मच गया।