बड़े बचेली: किरन्दुल।किरन्दुल एवं ग्रामीण क्षेत्रों में चैत्र नवरात्र की देखी जा रहीं हैं धूम
9 अप्रैल को चैत्र नवरात्र पर्व की शुरुआत धूमधाम से की गई मंदिरों के साथ साथ लोगों ने अपने अपने घरों में भी माता की ज्योत जलाई 9 दिनों के लिए कलश स्थापना कर विधिविधान के साथ उपवास रख कर पूजा अर्चना की जा रहीं हैं। 16 अप्रैल को अष्टमी के दिन घरों में 9 कन्याओं के साथ बालक भैरव रूप को भोजन कराया गया कन्याओं के पैर धुलवा कर आलता टीका लगाया गया।