काराकाट: काराकाट में गणतंत्र दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया, प्रखंड के हर टोले में हुआ झंडोत्तोलन, अधिकारी रहे मौजूद
काराकाट प्रखंड में 77वां गणतंत्र दिवस सोमवार को 9 बजे से 11 बजे तक उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर प्रखंड के सभी प्रमुख सरकारी कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों और टोलों में झंडोत्तोलन किया गया। सुबह से ही पूरे प्रखंड में देशभक्ति का माहौल रहा। प्रखंड क्षेत्र में गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया।