श्रीविजयनगर के 4BLD में बीते दिनों जागरण के दौरान सैन समाज पर की गई गलत टिप्पणी का मामला, मांगी माफी
Shree Vijainagar, Ganganagar | Sep 14, 2025
श्रीविजयनगर के 4BLD में एक व्यक्ति द्वारा बीते दिनों सैन समाज पर अशोभनीय टिप्पणी की गई रविवार शाम 5:00 के करीब मंदिर में टिप्पणी करने वाले व्यक्ति ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी वह भविष्य में ऐसी बात नहीं करने के लिए लोगों को अश्वास्थ किया बीते दिनों टिप्पणी किए जाने के बाद से ही समाज के लोगों में आक्रोश था ऐसे में माफी मांगे जाने के बाद मामला शांत हुआ