हाजीपुर: वैशाली में गंगा का कहर, 98% घर गंगा में समाए
वैशाली मे गंगा नदी का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। सहदेई बुजुर्ग प्रखंड के नयागांव पश्चिमी पंचायत के गनियारी वार्ड क्रमांक-13 में गंगा का तेज कटाव लगातार जारी है, जिसन े पूरे गांव का नक्शा ही बदल कर रख दिया है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, पिछले 2 महीनो ं में गांव के लगभग 98 प्रतिशत घर गंगा में समा चुके हैं।