सरकार द्वारा लागू ई-टोकन व्यवस्था के बावजूद किसानों को खाद नहीं मिल पा रहा है।शिवपुरी जिले के कोलारस कस्बे के मानीपुरा स्थित डबल लॉक खाद गोदाम पर मंगलवार को सुबह से ही बड़ी संख्या में किसान कतार में खड़े रहे।लेकिन देर शाम तक उन्हें खाद नहीं दी गई।किसानों का कहना है।कि उन्होंने पहले से ई-टोकन लिया हुआ है, इसके बावजूद गोदाम से खाद का वितरण नहीं हो रहा।