कलान: मदनपुर के धान मिल के पास से एक तमंचाधारी व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया, विधिक कार्रवाई की गई
शाहजहांपुर जनपद के थाना कलांन पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त उत्तम पुत्र रामलडैते निवासी ग्राम पिलुआ को एक अदद देशी तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर नाजायज के साथ ग्राम मदनपुर से आगे धान मील के पास से गिरफ्तार किया गया