चरपोखरी: खरौनी टोला के ट्रक ड्राइवर की मालदा में सड़क दुर्घटना में हुई मौत, परिजनों में मचा चिख-पुकार
चरपोखरी प्रखंड के खरौनी टोला के एक ट्रक ड्राइवर का कोलकाता के मालदा में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। मौत के बाद बुधवार की सुबह 6:00 बजे के करीब जैसे ही शव गांव पहुंचा परिजनों में चीख पुकार मच गया। और पूरे गांव में मातमी माहौल कायम हो गया। मृतक चरपोखरी थाना क्षेत्र के खरौनी टोला गांव निवासी ननजी सिंह के पुत्र विद्यासागर यादव है।