केशकाल: बस्तर राइजिंग टीम का बस्तर के प्रवेश द्वार में आगमन, गढ़धनोरा गोबरहीन और होनहेड़ जलप्रपात का किया भ्रमण
छत्तीसगढ़ शासन जनसम्पर्क विभाग और बस्तर संभाग के जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयास से ‘बस्तर राइजिंग‘ नामक विशेष अभियान के तहत टीम का आगमन बुधवार को जिले के केशकाल विकासखंड अंतर्गत टाटामारी में हुआ।अभियान के प्रथम दिन हिमाचल प्रदेश से आए नवाचारी दल के इस अभियान में शामिल टीम के सभी सदस्यों ने पुरातात्विक महत्व के स्थान गोबरहीन के प्राचीन शिवलिंग का अवलोकन किया।