झाझा: झाझा थानाक्षेत्र के एक गांव में बहन से छेड़खानी का विरोध करने पर भाई पर तलवार से हमला, दोनों हाथ हुए जख्मी
Jhajha, Jamui | Sep 15, 2025 झाझाथाना क्षेत्र के एक गांव में बहन से छेड़खानी का विरोध करना उसके भाई को भारी पड़ गया। मामला सोमवार की शाम 6 बजे सामने आया है। पीड़ित ने बताया कि उसकी बहन शौच के लिए बाहर गई थी तभी गांव के नीतीश कुमार और उसके भाई ने छेड़खानी की। बहन के घर लौटकर बताने पर जब उसने विरोध किया तो नीतीश तलवार और उसका भाई टांगी लेकर पहुंच गया। विवाद के दौरान नीतीश ने जान मारने की