सपोटरा: बालौती में विधायक हंसराज मीणा की जनसुनवाई में शिक्षकों ने विभिन्न मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
सपोटरा विधायक हंसराज मीना के बालोंती स्थित कार्यालय पर 28 सितम्बर रविवार को दोपहर से शाम 6 बजे तक आयोजित जनसुनवाई के दौरान शिक्षकों ने शिक्षा से जुड़ी विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। इसके साथ ही क्षेत्र की जनसमस्याओं पर चर्चा की गई। अम्बेडकर शिक्षक संघ के प्रवक्ता गंगाराम प्रजापत के नेतृत्व में अन्य शिक्षकों ने पदोन्नति व तबादला नीति सहित अन्य मांग की।