जानकारी शनिवार शाम 5 बजे मिली केलवाड़ा थाना पुलिस ने ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 साल से फरार चल रहे स्थाई वारंटी ऐसान पुत्र प्रभु लाल पारदी को गिरफ्तार किया है। एसपी अभिषेक अंदासु के निर्देशन और एएसपी राजेश चौधरी तथा सीओ रिछपाल मीणा के सुपरविजन में यह कार्रवाई की गई। एसएचओ नरेंद्र सिंह राजावत ने इसकी जानकारी दी।