समस्तीपुर: बंगरा थाना क्षेत्र: मुर्गियां चौक के पास बाइक की टक्कर में एक सवार जख्मी
समस्तीपुर जिले के रजवा गांव के रहने वाले मोहम्मद फैयाज शनिवार 5:00 के आसपास बताया कि उनका भाई ताजपुर बाजार से अपने घर आ रहा था। मुर्गियां चौक एवं लाइन होटल के बीच में विपरीत दिशा से आ रहे बाइक चालक ने टक्कर मार दिया ।इस टक्कर में उनका भाई जख्मी हो गया ।इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।