हिलसा: जितिया पर्व पर सोहरापुर पुल के पास लोकायन नदी में डूबने से हुई मौत, एनडीआरएफ की टीम शव ढूंढने में जुटी
Hilsa, Nalanda | Sep 14, 2025 पुत्र की लंबी आयु को लेकर माताएं जितिया पर्व रविवार को उपवास रखकर की है दूसरी ओर बताया जा रहा है कि चिकसौरा थाना क्षेत्र के डोमन बीघा गांव के तरुण यादव के 17 वर्षी पुत्र शिवम कुमार सोहरापुर पूल के पास लोकायन नदी में स्थान के लिए गया था इस दौरान नदी में डूबने से मौत हो गया हालांकि घटना की सूचना पाकर एनडीआरएफ की टीम रविवार की संध्या 6:00 बजे पहुंची है.