नूरपुर: नूरपुर पुलिस द्वारा रन फ़ॉर यूनिटी मैराथन का आयोजन, बौड़ काली माता मंदिर में किया गया
Nurpur, Kangra | Oct 31, 2025 नूरपुर पुलिस द्वारा रन फ़ॉर यूनिटी मैराथन का नूरपुर के बौड़ में आयोजन हुआ।इसमें राजकीय महाविद्यालय नूरपुर के NSS, NCC कैडेट के साथ स्कूली छात्र छात्राओ ने भाग लिया।डीएसपी नूरपुर चंद्रपाल सिंह ने शुक्रवार1 बजे बताया कि रन फ़ॉर यूनिटी हमे एकजुट रहने का संदेश देती है वही इस तरह की दौड़ प्रतियोगिताएं लोगों में नशे की बजाए खेलकूद की तरफ प्रेरित करती है।