कटंगी शहर के तुमसर रोड़ में स्थित मेसर्स रतनशीला इंडेन गैस एंजेसी के संचालक और ग्राहकों के बीच विवादों को पुराना नाता रहा है। उपभोक्ता गैस एंजेसी संचालक की मनमानी और कार्यशैली से आए दिन परेशान होते है। ऐसा ही एक मामला बुधवार को भी सामने आया है। शाम साढ़े 07 बजे पीड़ित ग्राहक मुकुंद विश्वकर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने गैस बुकिंग करवाई भुगतान किया।