पडरौना: कुशीनगर से चौंकाने वाली तस्वीरें आईं, जहां ब्रेक की जगह एक्सीलरेटर दबाने से एक कार बेकाबू होकर दुकान में घुसी
कुशीनगर रामकोला थाना क्षेत्र के मिश्रीली चौराहे की है। बताया जा रहा है कि पगार मिश्रीली निवासी भोलू पांडेय शनिवार को अपने बेटे और एक साथी के साथ कार से किराने की दुकान जा रहे थे। मोड़ लेते समय गलती से ब्रेक की जगह एक्सीलरेटर दबा दिया — और कार की स्पीड कुछ ही सेकंड में 80 किलोमीटर प्रति घंटा पहुंच गई। जिसका वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर हुआ वायरल।