आरोन: आरोन गुना मार्ग पर भिलेरा गांव के पास सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत, पुलिस जांच जारी
गुना में बजरंगगढ़ थाना के आरोन गुना मार्ग के भिलेरा गांव के नाले वाली पुलिया के पास संदिग्ध सड़क दुर्घटना में बजरंगगढ़ निवासी भूरा पाल की मौत हो गई। 9 नवंबर को ASI पृथ्वी सिंह ने कहा, बीती शाम को गाय चरा कर घर लौट रहा था। संदिग्ध दुर्घटना में गंभीर घायल भूरा को जिला अस्पताल लाए। कुछ देर बाद उपचार के दौरान मौत हो गई। मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।