बड़हरा: सोहरा गांव में चार गांव के ग्रामीणों ने सड़क को लेकर जिला अधिकारी को आवेदन देकर मदद की लगाई गुहार
कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के सोहरा गांव में हेतमपुर मझौली सोहरा त्रिभुआनी गांव के बुजुर्ग युवा ने बैठक कर रणनीति बनाकर सड़क की मांग को लेकर सभी ग्रामीणों के सौज्जन से जिला अधिकारी को आवेदन देकर सड़क की मांग की गई।ग्रामीणों ने बताया कि बाढ़ के पानी में कटान पर बने सड़क पानी मे बह जाने के कारण चार गांव का मुख्य सड़क से संपर्क टूट गया है।