रविवार सुबह 10:00 को मुख्य बाजार चौराहे से शिव मंदिर तक कीचड़ में होकर कनक दंडवत परिक्रमा लगाकर सरकार का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। वहीं आने वाले चुनाव में मतदान का बहिष्कार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मुख्य रास्ता होने से हजारों वाहन प्रतिदिन निकलते हैं।