बालाघाट: अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में सांदीपनी स्कूल के छात्रों व जनप्रतिनिधियों ने किया गीता पाठ
गीता जयंती के अवसर पर 1 दिसंबर को सुबह करीब 11:30 बजे सांदीपनी स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का आयोजन हुआ। राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत विद्यालय में श्रीमद्भगवद्गीता के 15वें अध्याय का सामूहिक पाठ किया गया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, हिंदू संगठन के पदाधिकारी, शिक्षक और विद्यार्थियों ने सहभागिता की। विश्व गीता प्रतिष्ठानम के संयोजक ने जानकारी दी है।