छिबरामऊ: छिबरामऊ के कनौली गांव के युवक की जौनपुर में सड़क हादसे में हुई मौत, परिवार में जानकारी मिलते ही मचा कोहराम
छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के करनौली गांव का रहने वाला एक युवक जौनपुर में सड़क हादसे में हुई मौत परिजनों को जानकारी होते ही सुखी लहर दौड़ गई। बुधवार की सुबह 10:00 बजे शृंगार विक्रेता की हुई मौत के बाद परिजनों का रोड होकर बुरा हाल है। बुधवार की शाम 5:00 बजे परिजन घटनास्थल की रवाना हो गए। परिजनों का कहना है वह अपने परिवार का करता था भरण पोषण।