निचलौल: बौलियां गांव में घर के दरवाजे से निकला कोबरा, मच गया हड़कंप
बौलियां गांव में संजय मौर्य के घर के डराम में अचानक एक कोबरा सांप दिखाई देने से हड़कंप मच गया। सूचना पर वन्य जीव रक्षक रामबचन साहनी, सन्त्यम पटवा और संदीप मौर्य मौके पर पहुंचे और टीम ने सांप को सुरक्षित रेस्क्यू किया। कोबरा को बाद में जंगल में छोड़ दिया गया। ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।