झांसी: नवजात बच्ची की इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज में मौत, पिता ने कहा- DNA टेस्ट के लिए दोबारा सैंपल न निकल सके, इसलिए मार दिया
नवजात बच्ची की इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज में मौत,पिता ने कहा-DNA टेस्ट के लिए दोबारा सैम्पल न निकल सके, इसलिए मार दिया आपको बतादे झांसी मेडिकल कॉलेज में लड़का बदलकर लड़की दे देने का आरोप लगा रहे पति-पत्नी मेडिकल कॉलेज पहुंचे हैं। यहां उस बच्ची की मौत हो गई है, जिसे दंपत्ति की बेटी बताया जा रहा है। हालांकि, प्रसूता का कहना है कि मरने वाली उनकी बेटी नहीं है।