त्योंथर: रेरुआ ग्राम पंचायत: सचिव के गाली-गलौज के वायरल ऑडियो के बाद ग्रामीण ने सचिव पर लगाए गंभीर आरोप
Teonthar, Rewa | Sep 16, 2025 रीवा जिले के जनपदपंचायत त्यौंथर के ग्राम पंचायत रेरुआ के सचिव एवं ग्रामीण के बीच विगत दिनों गाली गलौज का एक ऑडियो वायरल हुआ था सचिव जिस ग्रामीण को वायरल ऑडियो में गाली दे रहे हैं वह ग्रामीण आज दिनांक 16 सितंबर 2025 के शाम तकरीबन 4:30 बजे मीडिया से रूबरू हुआ है और सचिव के ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं साथ ही पूरी घटना के बारे में जानकारी दी है।