बांसवाड़ा: भापोर गांव में बाइक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, एक युवक घायल और दूसरे की मौत, शव मोर्चरी में रखा गया
भापोर गांव में बाइक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर भापोर शुक्रवार शाम 5 बजे परिजनों ने बताया कि शंकर पुत्र मेगजी निवासी चिड़ियावासा का उपचार करने के बाद वार्ड में भर्ती कर लिया है और कालूराम पुत्र कन्हैयालाल निवासी चिड़ियावासा की मौत हो गई जिसके शव को पुलिस ने मोर्चरी रखवा दिया।