कासगंज: जिले में नो हेलमेट, नो फ्यूल के तहत चलाया गया अभियान, 7 ऑटो किए गए सीज, 210 वाहनों के काटे गए चालान
प्रदेशभर में 1 से 30 सितंबर तक चल रहे विशेष अभियान "नो हेलमेट, नो फ्यूल" के तहत कासगंज पुलिस ने मंगलवार को सख्ती दिखाई। सीओ यातायात अमित कुमार की मौजूदगी में यातायात टीम ने जिले के कई पेट्रोल पंपों पर वाहन चालकों को जागरूक किया। ARTO रामप्रकाश मिश्रा और प्रभारी यातायात लक्ष्मण सिंह ने जिले के पेट्रोल पंप संचालकों को दिशा-निर्देश जारी किए।