केशकाल: धनोरा में संघ शताब्दी वर्ष के अवसर पर हुआ भव्य नगर पद संचलन, स्वयंसेवकों ने किया अनुशासन और एकता का प्रदर्शन
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर बुधवार को केशकाल क्षेत्र के धनोरा मंडल में नगर पद संचलन का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। इस पद संचलन में नगर व क्षेत्र से बड़ी संख्या में स्वयंसेवक बंधु हर्षोल्लास के साथ शामिल हुए।संचलन के दौरान नगर की बहनों ने पुष्पवर्षा कर स्वयंसेवकों का स्वागत किया, जिससे पूरा नगर देशभक्ति और संगठन भावना से सराबोर हो गया।