धमतरी: धमतरी जिले में बिना अनुमति के चल रहे सात प्ले स्कूल के संचालकों को शिक्षा विभाग ने जारी किया नोटिस
धमतरी जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से आज मिली जानकारी के अनुसार जिले में संचालित सात प्ले स्कूल को नोटिस जारी किया गया है। विकासखंड शिक्षा अधिकारी के निरीक्षण में पाया गया कि स्कूल द्वारा विभाग से बिना अनुमति प्राप्त किए बगैर शाला का संचालन किया जा रहा है। जो शिक्षा के अधिकार के अधिनियम के प्रतिकूल है।