जामताड़ा: रानीगंज में माझी परगना सरदार महासभा की बैठक, 15 सितंबर को समाहरणालय के सामने होगा धरना प्रदर्शन
रानीगंज गांव में माझी परगना सरदार महासभा की बैठक रविवार 1:00 आयोजित की गई बैठक में 15 सितंबर को डीसी कार्यालय में धरना प्रदर्शन के आयोजन पर विचार विमर्श किया गया इस दौरान जानकारी देते हुए प्रो सुनील कुमार हसदा ने बताया कि आज आदिवासी गांव में नियुक्त परंपरागत माझी हराम जोगमांझी सहित अन्य लोगों को सम्मान राशि नहीं मिल पा रही है। आदिवासियों का शोषण हो रहा है।