मझौली: मड़वास प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर की पदस्थापना नहीं, सांसद-विधायक के आश्वासन के बाद भी स्थिति जस की तस
Majhauli, Sidhi | Dec 28, 2025 सीधी जिले के मझौली ब्लाक के मड़वास प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति जस की तस रेगुलर डॉक्टर की आज तक नहीं हुई पदस्थापना सांसद विधायक के आश्वासन के बाद भी आधर में लटकी हुई है प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मडवास जहां मरीजों को भारी परेशानियों का करना पड़ रहा सामना वहीं अचानक घटना होने के बाद अस्पताल में पहुंचने पर नहीं रहते डॉक्टर स्टाफ रविवार 2:बजे मिली जानकारी