वारासिवनी: वारासिवनी में भागवत शिव पुराण का समापन, विधायक विवेक विक्की पटेल हुए शामिल, पूजा अर्चना कर प्रसाद ग्रहण किया
वारासिवनी नगर के वार्ड क्रमांक 8 चंदौरी महेश्वर नगर में सावंगी निवासी लोकचंद ठाकरे के साथ लाडले विधायक विवेक विक्की पटेल भागवत शिव पुराण के समापन कार्यक्रम में शनिवार की शाम 4:00 बजे शामिल हुए। यह आयोजन शुलका बाई ठाकरे के निवास पर संपन्न हुआ। समापन अवसर पर विधायक पटेल ने पूजा-अर्चना में सहभागिता की।