उपमंडल बंगाणा में अवैध नशे के कारोबार के खिलाफ डीएसपी अजय ठाकुर के नेतृत्व में व्यापक छापेमारी शुरू कर दी है। शनिवार सुबह से शुरू हुए इस विशेष अभियान में बंगाणा पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से हिस्सा लिया। अभियान के दौरान पुलिस ने संदिग्ध घरों, दुकानों व ठिकानों की तलाशी ली। नशे के कारोबार में शामिल होने की आशंका वाले व्यक्तियों की जांच-पड़ताल भी की।