मानपुर: मानपुर नगर के सरस्वती विद्यालय में गीता महोत्सव पर आचार्यों द्वारा गीता के 15वें अध्याय का वाचन
Manpur, Umaria | Dec 2, 2025 मानपुर नगर स्थित सरस्वती विद्यालय मे गीता महोत्सव के अवसर पर गीता के 15वें अध्याय का आचार्यो द्वारा वाचन किया गया। जिसे उपस्थित जनों ने दोहराया।इस अवसर पर एसडीएम मानपुर हरनीत कौर कलसी ने कहा कि श्रीमदभागवत गीता से हमे अपने कर्म पथ पर दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ चलने की प्रेरणा मिलती है। सत्कर्म के माध्यम से मनुष्य को अपने आप में ही दिव्यता का अनुभव होता है।