झांसी: लहरगिर्द के FCI गोदाम के पास बारातियों की गाड़ियों पर उपद्रवियों ने बरसाय पत्थर,कई गाड़ियां हुई क्षतिग्रस्त
Jhansi, Jhansi | Mar 21, 2024 दरअसल बुधवार और गुरुवार की मध्य रात्रि को गुरसराय से एक बारात लहरगिर्द के एफसीआई गोदाम के पास आई थी। पंडाल में बाराती इंजॉय कर रहे थे, तभी करीब एक दर्जन से अधिक लोगो ने बवाल करते हुए बारातियों की गाड़ियों पर खूब पत्थर बरसाए, जिससे कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस के पहुंचने से पहले ही हमलावर मौके से फरार हो गए थे।