सबलगढ़: जौनसिंल में लाइन फॉल्ट से किसान के खेत में लगी आग, करब जलकर खाक
सबलगढ़ के ग्राम जौनसिंल में किसान के खेत के पास लगी भीषण आग,बताया जा रहा है कि खेत में रखी पांच ट्रॉली करब आग की चपेट में आ गईं,किसानों का आरोप है,आग बिजली के 11 केवी लाइन के तार टूटने से लगी,जिससे खेत में रखी करब जलकर खाक हो गई,घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश की घटना शनिवार दोपहर 12 बजे की है