जिला उपायुक्त प्रीति ने आज सचिवालय में सडक़ सुरक्षा समिति एवं सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को जिला को सडक़ दुर्घटना मुक्त बनाने के निर्देश दिए। जिला सुचना विभाग द्वारा शाम पांच बजे जारी प्रेस नोट में उन्होंने कहा कि दुर्घटना संभावित ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर शीघ्र सुधार कार्य पूरे किए जाएं। उपायुक्त ने वाहन चालकों से हेलमेट पहनने, मोबाइल का प्रयोग न करने और यातायात नियमों का पालन करने की अपील की।