जुब्बल: जुब्बल जॉन इंचार्ज लोकपाल चौहान, बॉयज के ट्रायल 27 सितंबर और गर्ल्स के ट्रायल 29 सितंबर को सरस्वती नगर में होंगे
Jubbal, Shimla | Sep 20, 2025 जुब्बल जॉन इंचार्ज लोकपाल चौहान ने शनिवार 2:18 के आसपास कहा की। बॉयज के ट्रायल 27 सितंबर और गर्ल्स के ट्रायल 29 सितंबर को सरस्वती नगर में होगें। इस दौरान उन्होंने यहां भी बताया कि सभी बच्चे अपने डॉक्यूमेंट पूरे लेकर आए। जिससे की बच्चों को आगे चलकर परेशान ना होना पड़े। साथ ही उन्होंने यह भी बताया की सभी बच्चें पढ़ाई के साथ साथ खेलों पर भी ध्यान दें।