कुम्भराज: सानई मृगवास पहुंचे पूर्व MLA लक्ष्मण सिंह, बिजली कंपनी कर्मचारी पर किसानों को धमकाने का आरोप, कार्यवाही की मांग
चाचौड़ा विधानसभा से पूर्व MLA लक्ष्मण सिंह बीते रोज कुंभराज के मृगवास सानई पहुंचे। 9 जनवरी को दी जानकारी मे किसानो ने बिजली कंपनी सुरक्षा कर्मचारी पर किसानो को धमकाने हवाई फायरिंग और किसान हेमंत सिनोरिया ने ₹51364 का चालान बनाने का आरोप लगाया। पूर्व विधायक थाना में कार्यवाही की मांग की आनन फानन में बिजली कंपनी ने सुरक्षा कर्मचारी को हटाने का आदेश जारी किया।