राजौरी गार्डन: तिलक नगर: जरनैल सिंह का विरोध, भारत-पाक मैच शहीदों के जख्मों पर नमक, भाजपा-बीसीसीआई का दोगलापन
जरनैल सिंह ने आज, एशिया कप में होने वाले भारत-पाकिस्तान के मैच का विरोध प्रदर्शन किया। भाजपा सरकार और बीसीसीआई ने दोगलेपन और घटियापन की सारी हदें पार कर दी हैं। जो लोग कहते थे कि खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते, उनका खून अब सफेद हो चुका है। आज होने वाला भारत-पाकिस्तान मैच उन शहीदों की विधवाओं और उनके परिवारों के जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा है।