एसईसीएल की दीपका कोल परियोजना में बुधवार की शाम हुए हैवी ब्लास्टिंग के दौरान एक बड़ा पत्थर छिटककर एक किसान के सिर पर जा लगा, इस हादसे में किसान की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान लखन पटेल के रूप में हुई जो ग्राम रेकी का रहने वाला था. लखन की मौत के बाद परिजनों और गांव में रहने वाले लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया.