कनीना के गांव ककराला में नहर के हुए सड़क हादसे में मां–बेटे सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब ककराला निवासी अनुज अपनी मां मुन्नी देवी को बाइक पर बैठाकर कनीना स्थित बैंक में केवाईसी अपडेट कराने के लिए जा रहा था। नहर के पास पहुंचते ही अचानक बाइक का संतुलन बिगड़ गया, जिससे दोनों सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए।