श्रीमाधोपुर: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार जलदाय कर्मी झाबर मल वर्मा की मौत, जयपुर ले जाते वक्त तोड़ा दम
रींगस में एनएच-52 पर गैस गोदाम के सामने देर शाम हुए सड़क हादसे में 42 वर्षीय झाबर मल वर्मा की मौत हो गई। मृतक झाबर मल वर्मा मालाकाली गांव के रहने वाले थे और रींगस जलदाय विभाग में सहायक कर्मचारी के पद पर कार्यरत थे।हेड कांस्टेबल अमर सिंह ने बताया कि बाइक सवार झाबर मल मंगलवार शाम बाइक से कर लूट रहे थे तभी अज्ञात बहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी हादसे में गंभी