भानपुरा: स्वर्णकार समाज ने मनाई महाराजा अजमीढ़ जी की जयंती
स्वर्णकार समाज के आराध्य महाराज अजमीढ़ जी कि जयंती भानपुरा में भी समाज द्वारा हर्षोल्लास से मनाई गई इस अवसर पर समाज के मंदिर से भव्य रथयात्रा व कलश यात्रा निकाली गई इसके पुर्व अजमीढ़ जी का पुजन किया गया व कलश कि बोली लगाई गई इसका लाभ दिनेश कुमार बुदीवाल परिवार ने लिया रथयात्रा व कलश यात्रा नगर के मुख्य मार्गों से निकली।