चिड़ावा: सारी गांव में श्रीराम गोशाला निर्माण की रखी गई आधारशिला, ग्रामवासियों के सहयोग से शुरू हुआ निर्माण कार्य
चिड़ावा उपखंड के सारी गांव के जजाड़िया जोड़ में शुक्रवार को श्रीराम गौशाला सेवा समिति के तत्वावधान में गौशाला निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत पूजा-पाठ और हवन से हुई। ग्रामीणों एवं समिति सदस्यों की उपस्थिति में गौशाला की आधार शीला रखी गई। श्रीराम गौशाला सेवा समिति सारी के अध्यक्ष राजेंद्र पचार ने जानकारी दी।