देवीपुर: देवीपुर एम्स आने वाले समय में देश का नंबर वन एम्स होगा
देवघर जिले के देवीपुर में संचालित एम्स के छठे वार्षिक उत्सव में बोलते हुए आज मंगलवार को करीब 2:00 बजे एम्स के अध्यक्ष पद्मा श्रीवास्तव ने कहा कि क्षेत्रफल में देश का सबसे बड़ा देवपुर का एम्स है जो 270 एकड़ में फैला हुआ है आज हम लोग छठ वार्षिक उत्सव मना रहे हैं धीरे-धीरे एम्स प्रगति की ओर बढ़ रहा है और आने वाला समय में जब यहां सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध