करकेली: ग्राम पंचायत मझंगमा 61 में भक्ति भाव के साथ कन्या भोजन एवं विशाल भंडारे का हुआ आयोजन
Karkeli, Umaria | Oct 13, 2024 उमरिया जिले के करकेली मुख्यालय अंतर्गत ग्राम पंचायत मझंगमा 61 में विजयदशमी पर्व के दूसरे दिन कन्या भोजन एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, 14 अक्टूबर 2024 को माता रानी की भव्य झांकी सजाकर चल समारोह निकाला जाएगा।