लखीसराय: जिला मुख्यालय मंत्रणा कक्ष में नशा मुक्ति भारत अभियान कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ
जिला मुख्यालय स्थित मंत्रणा कक्ष के सभागार में मंगलवार की पूर्वाह्न 11:35 पर नशा मुक्ति भारत अभियान के तहत विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम मिथिलेश मिश्र, उप विकास आयुक्त सुमित कुमार तथा एसडीओ प्रभाकर कुमार द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। जिले के विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।