अजयगढ़ के रामबाग मंदिर में जन्माष्टमी के अवसर पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव को देखते हुए मंदिर को रंग-बिरंगी लाइटों और फूलों से सजाया गया है। पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए हैं और लोगों से अपने सामान की सुरक्षा करने की अपील की है। इस दौरान श्रद्धालु भगवान कृष्ण की भक्ति में लीन दिखाई दे रहे हैं।